WTC Final 2021: फाइनल से पहले टीम विराट ने बहाया पसीना, 15 सदस्यीय टीम देखें, रहाणे बोले कि...
NDTV India
WTC Final 2021: वॉशिंगटन सुंदर, शारदूल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को इस टीम से बाहर रखा गया है, जबकि रवींद्र जडेजा की टीम में वापस हुयी है. जडेजा की वापसी ने अक्षर पटल के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दिनों स्वप्न सीखा आगाज किया था. अभ्यास मैच में एक टीम के कप्तान बनाए गए केएल राहुल भी इस 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं हैं.
रणभूमि सज चुकी है और दोनों तरफ के योद्धा तैयार हैं और 'बिगुल' बजने से पहले सभी खिलाड़ी खुद को धार देने में जुटे हुए हैं. जी हां, शुक्रवार से खेले जाने वाले उदघाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए अब दोनों टीमों की तैयारी बिल्कुल आखिरी दौर में हैं. इसी कड़ी में टीम विराट (Virat Kohli) ने बुधवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया. आईसीसी (ICC) ने वीरवार को टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इससे देखकर आप समझ सकते हैं कि विराट के वीर WTC Final के लिए कैसी तैयारी कर रहे हैं वीडिो के कैप्शन पर लिखा, भारत फाइनल के लिए तैयार है #WTC21 फाइनल से पहले खिलाड़ी बेहतर दिख रहे हैं.ध्यान दिला दें कि भारत ने मंगलवार को मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस टीम में कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के हीरो इस टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे.More Related News