![WTC Final 2021: न्यूजीलैंड चायकाल पर जीत से 120 रन दूर, लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर शुरू किया बधाई देना](https://c.ndtvimg.com/2021-06/0cuka64c_virat-kohli_625x300_20_June_21.jpg)
WTC Final 2021: न्यूजीलैंड चायकाल पर जीत से 120 रन दूर, लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर शुरू किया बधाई देना
NDTV India
WTC Final 2021:इस मैच में भले ही दर्शक मैदान पर कोरोनाकाल के कारण नजर न आए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार पिछले पांच दिन से कोई न कोई सब्जैक्ट लगातार ट्रेंड करता रहा. और अब #Congratulatonsnz ट्रेंड कर रहा है. इसके तहत फैंस लगातार अपने संदेश लिख रहे हैं.
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे WTC Final 2021 के आखिरी दिन चायकाल का समय हो गया. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर बिना नुकसान के 19 रन था. और यहां से कीवी टीम को खिताब जीतने के लिए 120 रन की और दरकार है और ये रन उसे 45 ओवर में बनाने होंगे, लेकिन उससे पहले ही भारतीय फैंस ने न्यूजीलैंड को जीता हुआ मान लिया है. सोशल मीडिया पर #CongratulationsNz ट्रेंड कर रहा है. और इसके तहत दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक खासकर भारतीय न्यूजीलैंड टीम को बधाई दे रहे हैं और उसकी तारीफ में कसीदे काढ़ रहे हैं. आप भी देख लीजिए.More Related News