WTC Final 2021: चौथे दिन का खेल धुलने के बाद पूर्व दिग्गज आईसीसी पर जमकर बरसे
NDTV India
WTC Final 2021: वहीं, पूर्व कीवी सीमर शेन बांड ने कहा कहा कि बारिश के कारण मैच के ड्रॉ या न्यूजीलैंड की जीत के आसार ज्यादा हैं. दोनों ही टीमें जीतना चाहती हैं. दूसरी बात यह है कि अगर तीन-चार दिन दिन का खेल होता भी है, तो पिच गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद दे रही है. ऐसे में मैच का परिणाम निकल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के चौथे दिन का खेल रद्द होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी (ICC) के केवल एक रिजर्व दिन रखने के लिए कड़ी आलोचना की है. इन पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि साउथंप्टन में दिन को दर किनारे रखकर 450 ओवर पूरे करने को तरजीह देनी चाहिए थी. चौथे दिन के खेल के रद्द होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण, संजय बांगड़ और कीवी पूर्व पेसर शेन बांड ने अपने विचार रखे. लक्ष्मण ने कहा कि आईसीसी ने इस फाइनल मुकाबले के लिए सही नियम नहीं बनाए क्योंकि दोनों ही टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए बेकरार थीं. उन्होंने कहा कि यह प्रशंसकों के लिहाज से दुखी करने वाली और हतोत्साहित करने वाली बात है. मेरे ख्याल से आईसीसी ने मेगा फाइनल के लिए नियम सही नहीं बनाए क्योंकि दिन की समाप्ति पर हर टीम चैंपियन बनना चाहती है.More Related News