WTC Final 2021: कुछ ऐसे गावस्कर ने बयां किया रहाणे के आउट होने को, पर लक्ष्मण की राय एकदम जुदा
NDTV India
WTC Final 2021: रहाणे ने वास्तव में 49 के निजी स्कोर तक पहुंचने के लिए खासा समय पिच पर गुजारा था और विराट के बाद उसने उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ गयी थीं. लेकिन वैगनर के जाल में रहाणे फंस गए और आउट होने के बाद एक बार को रहाणे को फील्डर को देखकर विश्वास ही नहीं हुआ.
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथंप्टन में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले की भारत की पहली पारी में कप्तान विराट के अलावा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) दूसरे ऐसे बल्लेबाज रहे, जो कीवियों के जाल में फंसने से पहले बहुत ही विश्वसनीय दिखायी पड़े. रहाणे भारत के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन केन विलियमसन ने स्कवॉयर लेग के पास दो फील्डर तैनात करके रहाणे को भ्रमित करने की कोशिश की और वह इसमें सफल भी हो गए. रहाणे ने ताकत से शॉट खेलने की बजाय हल्का सा टैप किया, जो लैथम के लिए बहुत ही आसान कैच बन गया. बहरहाल, सुनील गास्कर ने रहाणे के आउट होने को एक अलग ही नजरिये से पेश किया है.More Related News