
WTC Final 2021: इस वजह से जडेजा को इलेवन में खिलाना फाइनल में भारत को महंगा पड़ गया, मांजरेकर बोले
NDTV India
WTC Final 2021: मांजरेकर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि बल्लेबाजी के लिए जडेजा को इलेवन में खिलाना एक जुए जैसा था और यह कारगर साबित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह सही है कि हालिया समय में जडेजा ने खेल के हर विभाग में खासा सुधार किया है, लेकिन तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात में जडेजा को खिलाना हैरानी भरा था.
भारतीय पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekaj) का मानना है कि न्यजीलैंड के हाथों मिली हार में भारत ने इलेवन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल करके गलती की. वैसे यह सही है कि पिछले काफी समय से मांजरकेर और रवींद्र जडेजा के बीच एक शीतयुद्ध सा चल रहा है और इसकी अच्छी खासी कीमत भी मांजरेकर ने चुकायी है, लेकिन इस बार मांजरेकर की बात में दम है. इसका सबूत यह है कि पूरे मैच में जडेज को सिर्फ एक ही विकेट नसीब हुआ और उन्होंने दो पारियों में क्रमश: 15 और 16 रन बनाए.More Related News