WTC Final 2021: इरफान ने बतायी वजह क्यों रोहित व गिल को होगी कीवी पेसरों के सामने मुश्किलें
NDTV India
WTC Final: वैसे पठान से उलट पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित के रन बनाने का सिलसिला जारी रहेगा. पार्थिव बोले कि शुरुआती एक घंटे में रोहित की एप्रोच सतर्कता भरी रहेगी. ऐसी एप्रोच रोहित ने टेस्ट में दिखायी है. रोहित बहुत ही शानदार खेल रहे हैं और फुटवर्क को लेकर वह सक्रिय हैं.
उद्घाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में बस चंद ही दिन बाकी बाचे हैं. और तैयारियां एकदम चरम पर हैं. टीम विराट (Virat Kohli) के लिए यह मुकाबला बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. न केवल न्यूजीलैं 1-0 से सीरीज जीतकर आ रहा है बल्कि उसने आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में भारत को गद्दी से भी उतार दिया है. बहरहाल, भारत के पूर्व ऑलराउडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि WTC Final में रोहित शर्मा और शुबमन गिल (Shubman Gill) को बैटिंग में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.More Related News