![WTC Final 2021: आईसीसी ने रिजर्व-डे के टिकट के दाम को लेकर लिया यह फैसला](https://c.ndtvimg.com/2021-06/c2vd48tg_southampton-rain-afp_625x300_20_June_21.jpg)
WTC Final 2021: आईसीसी ने रिजर्व-डे के टिकट के दाम को लेकर लिया यह फैसला
NDTV India
WTC Final 2021: आईसीसी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘जी हां, छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे. यह ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए एक प्रचलित मानक है. चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) खराब मौसम से बुरी तरह प्रभावित भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के रिजर्व दिन (खेल का छठा दिन) के टिकटों की दरों में कटौती करेगा. पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है. बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका. इससे रिजर्व के तौर पर रखे गये छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है.More Related News