
WTC Final 2021: आईसीसी ने दी विश्व टेस्ट चैंपियन बनने पर न्यूजीलैंड को बधायी
NDTV India
WTC Final 2021: एलार्डिस ने कहा, ‘दो साल की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान केन (विलियमसन) और विराट (कोहली) दोनों ने टेस्ट गदा जीतने की अपनी इच्छा को कभी छुपाया नहीं. इसे पिछले छह दिनों में साफ तौर पर देखा जा सकता है. दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों के बीच यह उपयुक्त मुकाबला था जिससे मैच रोमांचक हुआ.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को रोमांचक फाइनल में भारत को हराकर पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का खिताब जीतने पर न्यूजीलैंड को बधाई दी. यह न्यूजीलैंड के लिए साल 2000 के आईसीसी की पहली बड़ी ट्रॉफी है. टीम इससे पहले 2015 और 2019 में लगातार दो बार एकदिनी विश्व कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों बार ही वह फाइनल जीतने से वंचित रह गयी थी. खासकर जिस अंदाज में साल 2019 में इंग्लैंड टीम फाइनल में इग्लैंड से हारी थी, उसे लेकर दुनिया भर के प्रशंसकों को कीवी कप्तान केन विलियमसन से सहानुभूति थी. और अब जब न्यूीलैंड जीता है, तो ये भारतीय ही हैं, जो उसे सबसे ज्यादा बधाई दे रहे हैं और भारत के बाद अपनी दूसरी पसंदीदा टीम बता रहे हैं. न्यूजीलैंड ने करीबी मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी को 170 रन पर समेट दिया. टीम को इसके बाद साउथम्पटन में दूसरी पारी में जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘मैं पहले विश्व टेस्ट चैंपियन ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड टीम) को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनने के लिए शानदार कौशल और जज्बा दिखाया.'More Related News