![WTC Final 2021: अब सचिन ने बताया कि क्या वजह रही फाइनल में भारत की हार की](https://c.ndtvimg.com/2021-06/sq53lea8_sachin-tendulkar-fathers-day_625x300_20_June_21.jpg)
WTC Final 2021: अब सचिन ने बताया कि क्या वजह रही फाइनल में भारत की हार की
NDTV India
WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला एक समय ड्रॉ दिख रहा था, बल्कि जब न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जल्द ही विकेट गंवाए, तो नासिर हुसैन तक ने भारत को प्रबल दावेदार करार दिया था, लेकिन आखिरी छठे दिन भारत की दूसरी पारी से हालात बदतर होते गए और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. नतीजा यह रहा कि भारत मनमाफिक बढ़त नहीं ले सका.
न्यूजीलैंड के हाथों WTC Final 2021 के फाइनल में बुधवार को मिली 8 विकेट से हार के बाद दिग्गजों की प्रतिक्रिया का आना लगातार जारी है. और अब महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताया कि आखिरकार इस बड़े मुकाबले में भारत के साथ क्या गलत गया. भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला एक समय ड्रॉ दिख रहा था, बल्कि जब न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जल्द ही विकेट गंवाए, तो नासिर हुसैन तक ने भारत को प्रबल दावेदार करार दिया था, लेकिन आखिरी छठे दिन भारत की दूसरी पारी से हालात बदतर होते गए और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. नतीजा यह रहा कि भारत मनमाफिक बढ़त नहीं ले सका.More Related News