
WTC Final 2021: अब टिम साऊदी का खुलासा, जब मैच में उन्हें लगा कि न्यूजीलैंड ने WTC Final गंवा दिया, Video
NDTV India
WTC Final 2021: साऊदी बोले कि ऐसे हालात में आपको निराशा से तुरंत उबरकर अपने काम पर लगना होता है. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि यह बहुत ही भयानक अहसास था. संभवत: जब किसी क्रिकेट से कैच छूटता है, तो ऐसी भावना पैदा होती है. आपको लगता है कि आप अपने साथी खिलाड़ियों को नीचा दिखा रहे हो.
पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने टीम विराट (Virat Kohli) को 8 विकेट से हराकर WTC अपने खाते में डाली, लेकिन मैच में एक मौका ऐसा भी था, जब कीवियों को लगा कि मानो फाइनल उनके हाथ से निकल गया. इस बात का जिक्र कीवी टीम के लंबू बॉलर टीम साऊदी (Tim Southee) ने अब किया है. और यह वाक्या तब हुआ, जब ऋषफ पंत बैटिंग कर रहे थे. यह भारत की दूसरी पारी थी, जब ऋषभ पंत पांच रन के निजी योग पर थे और पारी के 40वें ओवर में कायले जैमिसन की गेदं पर दूसरी स्लिप में साऊदी ने पंत का कैच छोड़ दिया. साऊदी ने अपनी दायीं ओर गोता लगाया, लेकिन साउदी यह कैच छोड़ गए.More Related News