WTC Final: हरभजन ने फाइनल की इलेवन के लिए इस जूनियर को दी सीनियर गेंदबाज पर तरजीह
NDTV India
WTC Final 2021: भज्जी बोले, ‘‘अगर आप पिच पर कुछ घास छोड़ दोगे तो सिराज अपनी रफ्तार से खतरनाक होगा. विश्वास कीजिये, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये उसे खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अपनी तेजी से बॉल को ‘ऑफ द पिच’ भी मूव करता है. वह बल्लेबाजों के लिये मुश्किल कोण में गेंदबाजी कर सकता है.’
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मानते हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन में शानदार सुधार को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) में अंतिम एकादश में खिलाया जाना चाहिए. हरभजन ने यह भी कहा कि सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gil) को इंग्लैंड और आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद फार्म में आ जाना चाहिए. WTC Fina के लिये टीम के लिये उनके पसंदीदा संयोजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम एकादश में सिराज को इशांत शर्मा की जगह खिलाना चाहिए.More Related News