WTC Final से पहले रॉस टेलर का धमाका, ऐसा करने वाले केवल तीसरे NZ बल्लेबाज बने
NDTV India
ENG vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी में रॉस टेलर (Ross Taylor) 80 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके लगाए. यह टेलर के टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक था. रॉ
England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी में रॉस टेलर (Ross Taylor) 80 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके लगाए. यह टेलर के टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक था. रॉस टेलर ने 139 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान अनुभवी दिग्गज ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. टेलर न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 54वीं बार यह कारनामा किया है. पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 55 बार टेस्ट करियर में 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे थे. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ऐसा कमाल कप्तान केवन विलियमसन ने किया है. विलियमसन ने टेस्ट में अबतक 56 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने का कमाल कर दिखाया है.More Related News