![WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर](https://c.ndtvimg.com/2021-01/8f2ugg1_joe-root-kane-williamson-twitter_625x300_25_January_21.jpg)
WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर
NDTV India
केन विलियमसन (Kane Williamson) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें कि 10 जून को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाने वाला है
ENG vs NZ 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. चोटिल होने के कारण कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें कि 10 जून को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाने वाला है. पहले टेस्ट मैच के दौरान विलियमसन को बाईं कोहनी में चोट लगी थी. न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. ऐसे में कीवी बोर्ड विलियमसन को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहता है. विलियमसन की चोट को ज्यादा गंभीरता से लेते हुए न्यूजीलैंड मैनेजमेंट ने कीवी कप्तान को दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अब टॉम लैथम न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे.More Related News