![WTC Final: वेंगसरकर बोले, यह खिलाड़ी अगले 6 टेस्ट में बदल सकता है भारत के लिए दिशा और दशा](https://c.ndtvimg.com/2019-03/cfu2ror8_vengsarkar_625x300_12_March_19.jpg)
WTC Final: वेंगसरकर बोले, यह खिलाड़ी अगले 6 टेस्ट में बदल सकता है भारत के लिए दिशा और दशा
NDTV India
WTC Final: दोनों टीमों का यह मैच अभ्यास का अंतर 18 जून से खेले जाने वाले फाइनल में कितना असर डालेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अब इस WTC Final को लेकर धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है.
टीम विराट (Virat Kohli) ने उदघाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की धरती पर वीरवार को अपने कदम रख दिए हैं. न्यूजीलैंड मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलकर इस फाइनल में उतरेगा, तो भारत सिर्फ एक प्रैक्टिस मैच के साथ. दोनों टीमों का यह मैच अभ्यास का अंतर 18 जून से खेले जाने वाले फाइनल में कितना असर डालेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अब इस WTC Final को लेकर धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है. पूर्व क्रिकेटरों के बयान आने शुरू हो गए हैं और पूर्व दिग्गज और चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने बताया है कि वह कौन सा खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए फाइनल और इसके बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रुख बदल सकता है.More Related News