WTC Final: मैच के हीरो और विलेन कौन, भारत ने क्या खोया-क्या पाया?
The Quint
WTC Final result: WTC Final: भारत ने क्या खोया-क्या पाया,कौन हीरो-जीरो? ICC को सबक. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत,न्यूजीलैंड,क्रिकेट प्रेमियाें और ICC को क्या मिला?India Vs New Zealand Who got what in the historic match of Test?
दो साल के लंबे टूर्नामेंट के बाद आखिरकार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप World Test Championship का फाइनल मुकाबला बारिश और कम रोशनी की बाधाओं के बाद पूरा हो गया और न्यूजीलैंड के रूप में दुनिया को पहला टेस्ट चैम्पियन मिल गया. टेस्ट मैचों के इस महामुकाबले से भारत, न्यूजीलैंड, क्रिकेट प्रेमियों और आईसीसी को क्या कुछ हासिल हुआ? इस मैच के हीरो और विलेन कौन रहे? इसमें कौन से रिकॉर्ड बने?पहले एक नजर परिणाम परदुनिया को मिला पहला टेस्ट चैम्पियन.न्यूजीलैंड की टीम ने 21 साल बाद आखिरकार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीत लिया है.पिछली बार 2000 सन में केन्या की मेजबानी में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को वनडे प्रारुप में हराया था.अब 144 साल के टेस्ट इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने वाली पहली टीम कहलाएगी.भारत पहली पारी : 92.1 ओवर में 217 रन बनाकर आलआउटन्यूजीलैंड पहली पारी : 99.2 ओवर में 249 रन बनाकर टीम आलआउटभारत की दूसरी पारी 170 पर ढेर हो गई.न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 139 रनों का टारगेट मिला. जिसे टीम ने 8 विकेट रहते जीत लिया.न्यूजीलैंड के वाटलिंग ने लिया संन्यास.ADVERTISEMENTभारत को क्या मिला :दो साल के लंबे संघर्ष के बाद भारतीय टीम WTC अंकतालिका में टॉप पर रही. भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 17 में से 12 अपने नाम करते हुए 520 अंक हासिल किए थे. वहीं टीम को 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टीम इंडिया का एक मैच ड्रा भी रहा था.फाइनल मुकाबले में जहां भारतीय बल्लेबाजी बिखरी हुई दिखी वहीं गेंदबाजी सधी रही. पहली पारी में भारत की ओर से टॉप स्कोर अजिंक्य रहाणे (49) का रहा. वहीं ऊपरी क्रम में रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, पुजारा ने 8, कप्तान कोहली ने 44 और रिषभ पंत ने महज 4 रनों की पारी खेली. रवीन्द्र जडेजा ने 15 तो आर अश्विन ने 22 रनों का योगदान दिया.जबकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त बनाने से रोक दिया. भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए वहीं ईशांत शर्मा ने 3, आर अश्विन ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.पहली पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह चिंता का विषय रहे, क्योंकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले बुमराह को एक भी सफलता नहीं मिली.फील्डिंग भी...More Related News