
WTC Final में चौथे दिन का खेल हो पाएगा या नहीं, दिनेश कार्तिक ने दिया Update, बोले- सॉरी..'
NDTV India
WTC Final के चौथे दिन बारिश के आसार हैं इसका अनुमान पहले से ही दे दिया गया था. अब भारतीय किकेटर और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ट्वीट कर आजके खेल को लेकर ताजा अपडेट दे दिया है.
WTC Final के चौथे दिन बारिश के आसार हैं इसका अनुमान पहले से ही दे दिया गया था. अब भारतीय किकेटर और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ट्वीट कर आजके खेल को लेकर ताजा अपडेट दे दिया है. कार्तिक ने साउथैम्पटन से ताजा तस्वीर शेयर की है जिसमें बारिश होती हुई दिख रही है. कार्तिक ने तस्वीर के साथ फैन्स को सॉरी भी कही है. भारतीय क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा, 'इस समय यह अच्छा नहीं लग रहा है..' कार्तिक के इस ट्वीट के बाद यह बात एक तरफ से कंफर्म है कि चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो सकता है. वैसे, तीसरे दिन जब खेल खत्म हुआ था तो न्यूजीलैंड के 2 विकेट 101 रन तक गिर गए थे. कॉनवे और टॉम लैथम आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. क्रीच पर विलियमसन और रॉस टेलर मौजूद थे.More Related News