![WTC Final: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल बायो-सिक्योर माहौल में होगा, मैच को मिली इंग्लैंड के नियम से छूट](https://c.ndtvimg.com/2020-05/cpgs7hpg_icc-logo_625x300_27_May_20.jpg)
WTC Final: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल बायो-सिक्योर माहौल में होगा, मैच को मिली इंग्लैंड के नियम से छूट
NDTV India
WTC Final: इंग्लैंड की जमीं पर कदम रखने के साथ ही दल के सभी सदस्य सीधे हैंपाशायर बाउल स्थित होटल पहुंचेंगे और वहां एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों सहित तमाम आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट के बाद ये लोग आइसोलेशन में चले जाएंगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइल मुकाबला (WTC Final) हैंपायशार बाउल, साथंप्टन में बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा. इसका ऐलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार को किया. इस ऐलान के बाद इस मैच के आयोजन को इंग्लैंड नियम हेल्थ प्रोटेक्शन (कोरोनावायरस इंटरनेशनल ट्रैवल एंड ऑपरेटल लायबिलिटी (इंग्लैंड) रेग्युलेशन 2021) से छूट मिल गयी है.More Related News