
WTC Final: भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- बारिश के बाद भारत को प्लेइंग इलेवन में करना चाहिए था बदलाव
ABP News
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा, 'दो दिन पहले प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया तो उसमें दो स्पिनरों की मौजूदगी ठीक थी. लेकिन इसमें बदलाव किया जाना चाहिए था. क्योंकि (बारिश के बाद) हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल हो गए थे.'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि अपने ‘सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज’ भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौर पर नहीं ले जाना बेहद बड़ी गलती है और शार्दुल ठाकुर को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था. शार्दुल 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे, इसलिए बारिश के बाद साउथैम्पटन में हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल होने के बावजूद उन्हें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा सका.More Related News