
WTC Final: बुमराह की बीवी ने लिया इंटरव्यू, पूछा- 'सिक्स पैक एब्स' क्यों बनाई, मिला यह जवाब.- Video
NDTV India
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले जसप्रीत बुमराह (Jsprit Bumrah) ने अपनी बीवी (Sanjana Ganesan) को खास इंटरव्यू किया है
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले जसप्रीत बुमराह (Jsprit Bumrah) ने अपनी बीवी (Sanjana Ganesan) को खास इंटरव्यू किया है जिसमें स्टार क्रिकेटर ने अपनी बीवी के सवाल पर दिल खोलकर जवाब दिया है. इंटरव्यू के दौरान जब बुमराह आए तो उन्होंने सबसे पहले संजना को देखकर कहा कि, आपको पहले मैंने कहीं देखा है. इसपर गणेशन से हंसते हुए कहा कि मैं तो यहीं पास की हूं. इंटरव्यू के दौरान संजना ने बुमराह को उनके बचपन की तस्वीर भी शेयर की और उनके पीछे की कहानी को बताने को कहा. बीवी के द्वारा पूछे गए सवाल पर बुमराह ने हंसते हुए जवाब दिए. इसके अलावा संजना ने स्टार क्रिकेटर की एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें वह गिटार बजाते हुए हैं. इसपर बुमराह ने कहा कि, मुझे गिटार बजाने नहीं आता है, यह तो आपको पता है. बस मैंने गिटार फोटो खिंचवाने के लिए पकड़ी है.More Related News