
WTC Final: बारिश बन सकती है कोहली के लिए विलेन, प्लेइंग XI सलेक्ट करने में हुई बड़ी भूल ?
NDTV India
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) से साउथैंप्टन (Southampton) में खेला जाना है.
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) से साउथैंप्टन (Southampton) में खेला जाना है. लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है. साउथैंप्टन में बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार टेस्ट मैच के दौरान बारिश खलल डालेगी जिससे दोनों टीमों को परेशानी होने वाली है. वेदर चैनल और एक्यूवेदर के अनुसार साउथैम्पटन में मैच के पांचों दिन ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. वैसे आईसीसी ने इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व के तौर पर रखा है लेकिन यदि बारिश होते रही तो पिच पर से स्पनर्स को मदद मिलनी बंद हो सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है. प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स अश्विन और जडेजा को शामिल किया गया है. जिससे भारतीय टीम को भारी नुकसान टेस्ट मैच के दौरान हो सकता है. दरअसल पिच पर नमी रहने से गेंद में टर्न कम होगा और स्पिनर को गेंदबाजी करने में मुश्किलों का सामने करना पड़ सकता है. भारत के पास 3 तेज गेंदबाज हैं जो तेज पिच पर कमाल कर सकने में कामयाब रह सकते हैं.More Related News