WTC Final: फाइनल मैच से पहले मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले- ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने से बढ़ा टीम का हौसला
ABP News
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि फाइनल मुकाबले को जीतकर इतिहास रचा जाए.
WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा बयान दिया है. जब उनसे फाइनल से पहले टीम की तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. इसका फायदा फाइनल मुकाबले में जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यंग प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो जज्बा दिखाया, उससे हमें प्रेरणा मिली है. शमी ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को अनुभव का फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिलेगा. बीसीसीआई ने जारी किया इंटरव्यूबीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का एक इंटरव्यू अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इस इंटरव्यू में तीनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड की परिस्थितियों और टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर अपनी राय जाहिर की है. तीनों खिलाड़ियों का मानना है कि फाइनल मैच में मौसम भी काफी बड़ी भूमिका निभाएगा.More Related News