![WTC Final: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया- साउथैंप्टन में क्यों बेअसर दिखे शमी, इशांत और बुमराह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/93512ab6c2253d5624a64a28715cfe8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
WTC Final: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया- साउथैंप्टन में क्यों बेअसर दिखे शमी, इशांत और बुमराह
ABP News
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने बताया कि क्यों इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत के तेज़ गेंदबाज़ असरदार गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. दरअसल, उनका मानना है कि इस मुकाबले से पहले अभ्यास की कमी के कारण भारत के तेज़ गेंदबाज़ असरदार गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को उसकी पहली पारी में महज़ 217 रनों पर ढेर कर दिया. हालांकि, इसके बाद जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने आई, तो उसके तेज़ गेंदबाज़ बेअसर दिखे. इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने बताया कि क्यों इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत के तेज़ गेंदबाज़ असरदार गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. दरअसल, उनका मानना है कि इस मुकाबले से पहले अभ्यास की कमी के कारण भारत के तेज़ गेंदबाज़ असरदार गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. साइमन डोल ने ‘क्रिकबज शो’ पर हर्षा भोगले से कहा, "कई बार आप इसे देखते हो और सोचते हो कि क्या उन्हें (भारत को) तैयारी का मौका मिला. मुझे लगता है कि पिछले 10-12 दिन में उन्होंने पर्याप्त गेंदबाजी की, जिससे कि सुनिश्चित हो कि वे मुकाबले के लिए तैयार रहें."More Related News