
WTC Final: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने की टीम इंडिया की तारीफ, बोले- भारतीय टीम काफी मजबूत
ABP News
पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पिछले लंबे समय से टीम आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम नहीं कर सकी है. इसी बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत को एक मजबूत और महान टीम बताया है. उन्होंने कहा कि ब्लैक कैप्स को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ जीत हासिल करने पर गर्व है. विलियमसन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि, ''हमें फाइनल मैच में जीत हासिल करने पर गर्व है. भारत की टीम मजबूत है और साल दर साल उसने काफी सुधार किया है. यह टीम आगे बढ़ रही है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे आगे बहुत कुछ हासिल करेंगे. विलियमसन ने कहा कि भारत के पास भी उनके तेज गेंदबाजी विभाग में अच्छी गहराई है और उनका तेज आक्रमण अथक था.More Related News