
WTC Final: दिग्गज बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को चेताया, बोल्ट के सामने इसलिए रहना होगा सावधान
ABP News
WTC Final: फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देने के लिए टीम इंडिया की उम्मीदें काफी हद तक रोहित शर्मा पर टिकी हैं. लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने रोहित शर्मा को रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं रहा है. बोल्ट पहले भी रोहित शर्मा को कई मौकों पर परेशानी में डाल चुके हैं.
IND Vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो दिन बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच में भारत की ओर से पारी का आगाज रोहित शर्मा करने वाले हैं. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को फाइनल से पहले बेहद ही अहम सलाह दी है. लक्ष्मण का मानना है कि रोहित शर्मा को पारी की शुरूआत में नई गेंद से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी से सावधान रहने की जरूरत है. लक्ष्मण की यह सलाह देने की वजह बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने रोहित शर्मा का खराब रिकॉर्ड है. पिछली बार जब भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था तो रोहित नई गेंद से संघर्ष करते दिखे थे. पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उन्हें टी20 में भी परेशान किया था. आमिर ने हाल ही में बयान दिया था कि विराट कोहली को आउट करने से ज्यादा आसान है रोहित शर्मा को आउट करना.More Related News