WTC Final: तो इस सूरत में शारदूल ठाकुर को फाइनल में भारतीय इलेवन का हिस्सा होना चाहिए, पूर्व सेलेक्टर ने कहा
NDTV India
WTCFinal2021: सरनदीप बोले, आपको निचले क्रम में बल्लेबाजी के विकल्प भी चाहिए और शारदूल यह विकल्प मुहैया कराता है. साउथम्पटन में गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी और शारदूल गेंद को स्विंग करा सकता है. उसे घरेलू क्रिकेट में कई साल का अनुभव है और क्रिकेट के मामले में उसका दिमाग काफी तेज है.
न्यूजीलैंड के खिला 18 जून से खेले जाने वाले उद्घाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय तेज आक्रमण को लेकर चर्चा बढ़ती ही जा रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों की बयानबाजी के बाद अब इसमें पूर्व सेलेक्टर रह चुके ऑफ स्पिनर सरनदीप भी शामिल हो गए हैं. सरनदीप ने एक इसको लेकर एक नया ही विचार सामने रखा है. उन्होंने कहा कि अगर भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है, तो मैं शारदूल ठाकुर (Shardul Thakur) को इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. सरनदीप का चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे के साथ समाप्त हो गया था. उन्होंने शारदूल को सिराज (Mohammed Siraj) पर प्राथमिकता उनके बल्लेबाजी कौशल के कारण दी. शारदूल ने आस्ट्रेलिया में अपनी इस योग्यता का अच्छा नमूना पेश किया था.वर्तमान की परिस्थितियों के अनुसार भारत 18 जून से शुरू होने वाले मैच में तीन तेज गेंदबाजों तथा दो स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ उतर सकता है.More Related News