WTC Final: टीम को चीयर करने के लिए कप्तान कोहली मैदान पर करने लगे डांस, फैन्स को भी झूमा दिया- Video
NDTV India
WTC Final में भारत की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अपनी बल्लेबाजी से बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन साउथैम्पटन के मैदान पर फैन्स का मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहे हैं.
WTC Final में भारत की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अपनी बल्लेबाजी से बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन साउथैम्पटन के मैदान पर फैन्स का मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहे हैं. दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कोहली अपने चिरपरिचित खुशमिजाजी अंदाज में डांस करते हुए नजर आए. स्लिप में फील्डिंग करने के क्रम में भारतीय कप्तान डांस करते दिखे. न्यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर में कोहली स्लिप में खड़े थे, तभी अचानक डांस करने लगे. कोहली के डांस को देखकर स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शक भारतीय कप्तान के डांस को देखकर झूमने लगे. बारिश और खराब रोशनी के कारण टेस्ट मैच बेरंग सा नजर आ रहा है. फैन्स भी खुद को बोर महसूस कर रहे थे. ऐसे में कप्तान कोहली ने बीच मैदान पर डांस मूव्स दिखाकर अपनी ओर से फैन्स को झूमने का मौका दिया.More Related News