![WTC Final: जेमिसन ने विराट कोहली के साथ 'माइंड गेम' खेलकर किया आउट, सिर झुकाकर चलते बने..देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-06/fmiedt_kyle-jamieson_625x300_23_June_21.jpg)
WTC Final: जेमिसन ने विराट कोहली के साथ 'माइंड गेम' खेलकर किया आउट, सिर झुकाकर चलते बने..देखें Video
NDTV India
विराट कोहली (Virat Kohli) सस्ते में निपट लाए गए. कोहली से फैन्स और भारतीय पूर्व दिग्गजों को काफी उम्मीदें थीं कि वो आज भारतीय टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन काइन जेमिसन (Kyle Jamieson) ने एक बार फिर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी
WTC Final के आखिरी दिन भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सस्ते में निपट लाए गए. कोहली से फैन्स और भारतीय पूर्व दिग्गजों को काफी उम्मीदें थीं कि वो आज भारतीय टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन काइन जेमिसन (Kyle Jamieson) ने एक बार फिर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. पहली पारी में जेमिसन ने जहां इन-स्विंग पर कप्तान कोहली को एल्बी डब्लू आउट करके आउट किया था तो वहीं, दूसरी पारी में कीवी गेंदबाज ने इस बार आउट-स्विंग पर फंसाकर पवेलियन भेजा. कोहली जिस तरह से दूसरी पारी में कैच आउट हुए उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जेमिसन ने भारतीय कप्तान के साथ माइंड गेम खेला और अंत में आउट करके भारतीय टीम को करारा झटका दिया. विराट कोहली केवल 13 रन ही बना सके. दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने 44 रन की पारी खेली थी.More Related News