WTC Final: क्या बारिश के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी टीम इंडिया? फील्डिंग कोच ने दिया ये जवाब
ABP News
टीम इंडिया ने गुरूवार को ही खिताबी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था. लेकिन पहले दिन बारिश के कारण मुकाबले का टॉस नहीं हो सका. ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास अंतिम एकादश बदलने का मौका है.
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश से धुलने के बावजूद भी टीम पहले से घोषित प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है. उन्होंने कहा कि भारत के पास विकल्प मौजूद है, लेकिन मेरा मानना है टीम में बदलाव नहीं किया जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए एक दिन पहले यानी गुरूवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था. लेकिन पहले दिन बारिश के कारण मुकाबले का टॉस नहीं हो सका. ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास अंतिम एकादश बदलने का मौका है. हालांकि, न्यूजीलैंड ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है.More Related News