
WTC Final: क्या चौथे दिन भी होगी बरसात, कितने ओवर्स का खेल हो पाएगा, जानिए सबकुछ
NDTV India
Southampton weather Update Day 4: WTC Final के चौथे दिन जब खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा था तो कीवी टीम के दो बल्लेबाज 101 रन के अंदर आउट हो गए थे. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 54 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं टॉम लाथम (Tom Latham) 30 बनाकर पवेलियन पहुंच चुके हैं
Southampton weather Update Day 4: WTC Final के चौथे दिन जब खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा था तो कीवी टीम के दो बल्लेबाज 101 रन के अंदर आउट हो गए थे. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 54 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं टॉम लाथम (Tom Latham) 30 बनाकर पवेलियन पहुंच चुके हैं. कॉनवे को इशांत शर्मा ने आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. लेकिन बारिश ने फिर से मजा किरकिरा कर दिया और जल्दी ही तीसरे दिन के खेल को खत्म करना पड़ा. इस समय कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन 12 और रॉस टेलर बिना खाता खोले क्रीज पर डटे हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम भारत से 116 रन पीछे हैं. भारत की ओर से अश्विन ने लाथम को तो वहीं इशांत ने युवा दिग्गज कॉनवे को आउट कर मैच में भारत के लिए उम्मीदें बनाई है. अब यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच का परिणाम मौसम पर निर्भर नजर आ रहा है.More Related News