WTC Final: ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर हुए आउट, लोगों ने उड़ाया मजाक, हुई Memes की बरसात
NDTV India
WTC Final में भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishbah Pant) फ्लॉ़प साबित हुए और एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए. पंत को काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ने फंसाकर स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
WTC Final में भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishbah Pant) फ्लॉ़प साबित हुए और एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए. पंत को काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ने फंसाकर स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. पंत केवल 4 रन ही बना सके. बता दें कि पंज जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद टप्पा खाने के बाद ऑफ स्टंप से काफी बाहर जा रही थी, बाहर जाती गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने के लिए बल्ला अड़ा दिया और एक गलत गेंद पर अपना विकेट गंवा कर उलटे पांव पवेलियन लौट गए. पंत के इस तरह से आउट होने के बाद फैन्स काफी गुस्सा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं और पंत को लेकर जबरदस्त मीम्स (Memes) भी शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडीया पर पंत आउट होने के बाद तुरंत ही ट्रेंड करने लगे हैं. पंत भारत की पहली पारी के 74वे ओवर में आउट हुए. ऋषभ पंत से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें थी. फैन्स का मानना है कि बल्लेबाज तो आउट होगा ही लेकिन गलत गेंद पर गलत शॉट खेलकर आउट होना, ये बुरी बात है.More Related News