
WTC Final: ऋषभ पंत को लेकर ऋद्धिमान साहा का बड़ा बयान, प्लेइंग XI में मिले मौका
NDTV India
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होगी.
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होगी. इस ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार हर कोई कर रहा है. भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम में शामिल किया गया है. अब हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर में साहा और पंत में से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाना चाहिए. खुद साहा ने इस बहस पर सटीक राय दी है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए साहा ने सीधे तौर पर कहा है कि पंत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना चाहिए, मैं अपने बारी का इंतजार करने के लिए खूब मेहनत करता रहूंगा.More Related News