WTC Final: इरफान पठान ने बताया कि WTC Final में भारत के साथ क्या गलत गया
NDTV India
पठान बोले कि ये सवाल मुश्किल हैं, लेकिन मेरा मानना है कि भविष्य में भारतीय बल्लेबाजों के पास जवाब देने का माद्दा है. कीवी बल्लेबाज दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाने में सफल रहे लेकिन इसी स्कोर के लिए हमारी टीम ने 8 विकेट खो दिया.
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए WTC Final में भारत को एक और बल्लेबाज के साथ खेलना चाहिए था. पिछले हफ्ते ही केन विलियमसन की टीम ने WTC Final में भारत को आठ विकेट से मात दी थी. और इस हार के बाद हफ्ते भर का समय बीत जाने के बाद भी इसकी समीक्षा हो रही है. इरफान ने स्टार-स्पोर्ट्स के शो में कहा कि मुझे लगता है कि भारत कम बल्लेबाजों के साथ खेला. इस बात का जिक्र मैंने मैच से पहले किया था. मैंने महसूस किया और एक बल्लेबाज को खिलाना समय की मांग थी. हमारे पास स्तरीय तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर नहीं हैं और इनका मिलना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर हम खेल के सही नजरिए से के बात करें कि भारत के लिए क्या गलत गया, तो इस पर मैं कहूंगा कि पहली पारी अच्छी गयी, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी निराशाजनक रही.More Related News