
WTC Final: इयान चैपल ने बताया- भारत और न्यूजीलैंड में किस टीम का बॉलिंग अटैक है खतरनाक
ABP News
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने साथ ही कहा, 'मैं ऋषभ पंत के प्रदर्शन को भी देखने के लिए उत्साहित हूं. वह ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम भारी पड़ेगी.'
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत का बॉलिंग अटैक बेहतर है, क्योंकि स्पिनरों के होने से वे ज्यादा संतुलित है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार यानी कल से डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इयान चैपल ने कहा, "मैं पहले संस्करण के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उत्साहित हूं. यह लड़ाई तेज गेंदबाजों की है. भारत और न्यूजीलैंड के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है. लेकिन मुझे लगता है कि भारत का बॉलिंग अटैक ज्यादा संतुलित है, क्योंकि उसके पास बेहतर स्पिनर हैं और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर के होने से उसके पास एक से ज्यादा स्पिनर खिलाने के विकल्प रहेंगे."More Related News