WTC Final: आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'
NDTV India
WTC Final: आलोचकों और क्रिकेट पंडितों का एक बड़ा वर्ग यह कहकर मजाक बना रहा था कि अगर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ड्रॉ होता है, तो क्या होगा. वैसे आईसीसी ने जून 2018 में ही इस बाबत फैसला ले लिया था, लेकिन इन लोगों के सवाल में बहुत ज्यादा दम है.
अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं और यह भी कहा जा रहा था कि विजेता टीम तय करने के लिए कम से कम तीन टेस्ट की सीरीज होनी चाहिए थी. तंज यह भी कसा जा रहा था कि अगर यह एक फाइनल (World Test Championship Final) अगर ड्रॉ होता है, तो कौन सी टीम विजेता होगी. सवाल जायज था क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का स्वभाव ही ऐसा होता है कि यहां ज्यादातर ड्रॉ होने क संभावना बनी रहती है. बहरहाल, अब आईसीसी (ICC) ने साफ कर दिया है कि अगर मैच ड्रॉ छूटा है, तो क्या होगा. WTC Final मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथंप्टन में हैंपाशायर बाउल में खेला जाएगा.More Related News