WTC 2021: विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने की बायो बबल में एंट्री, 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी टीम
NDTV India
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मुबई पहुंचकर 14 दिन के क्वारंटीन को पूरा कर रहे हैं
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मुबई पहुंचकर 14 दिन के क्वारंटीन को पूरा कर रहे हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी मुंबई के होटल में क्वारंटीन हो गए हैं. कोच शास्त्री भी मुंबई के होटल में सख्त क्वारंटीन में चले गए हैं. बता दें कि 14 दिन का क्वारंटीन 19 मई से शुरू है. कुछ खिलाड़ी अपने घर पर भी क्वारंटीन में थे. भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के साथ आइसीसी के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है. न्यूज एजंसी ANI की ओर से आई खबर के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फिटनेस की ट्रेनिंग के लिए जो भी जरूरी उपकरण है उसे होटल रूप में ही पहुंचा दिया गया है जिससे खिलाड़ी होटल में अपने रूप में रहकर ही अपनी फिटेनस का ख्याल रख पाएंगे.More Related News