
WTC से पहले टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, Rishabh Pant के स्टंट ने खींचा सबका ध्यान
Zee News
भारत को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship में भिड़ना है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship में भिड़ना है. पिछले दो साल की कड़ी मेहनत के बाद अब आखिरकार भारत अगले महीने फाइनल में कीवी टीम का सामना करने के लिए तैयार है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. Getting stronger each day! The world may seem upside down at times, but the goals are always in sight न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं और जिम में पसीना भी बहा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के जिम सेशन का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. — BCCI (@BCCI) — Rishabh Pant (@RishabhPant17)More Related News