
WTC: भारत का सपना तोड़ने के लिए न्यूजीलैंड का खतरनाक प्लान, ऐसे हो रही तैयारी
Zee News
भारत और न्यूजीलैंड अगले महीने इंग्लैंड में World Test Championship के फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी करना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs ENG) अगले महीने इंग्लैंड में World Test Championship के फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे. लगभग दो साल दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब ये दोनों टीमें एक ही खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी करना शुरू कर दिया है. भारत की स्पिन गेंदबाज इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं. हाल ही में इंग्लैड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसके बाद अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कोंवे (Devon Conway) अगले महीने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में रविचंद्रन अश्विन जैसे स्पिनरों का सामना करने के लिए विकेट पर दानेदार मिट्टी (किटी लिटर) डालकर अभ्यास कर रहे हैं.More Related News