WTC फाइनल से पहले डरे Mark Richardson, टीम इंडिया पर दिया बड़ा बयान
Zee News
भारत को अगले महीने World Test Championship के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है. फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज Mark Richardson ने एक बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: भारत को अगले महीने World Test Championship के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है. ये मैच इंग्लैंड की धरती पर होगा. इस बड़े मैच के ठीक बाद भारत को 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है. WTC फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क रिचर्डसन (Mark Richardson) ने एक बड़ा बयान दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क रिचर्डसन (Mark Richardson) ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की तुलना 'अपने बॉस के खिलाफ गोल्फ' खेलने से की है. 2000 और 2004 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विश्व क्रिकेट में भारत की ताकत और इस तथ्य को इंगित करने के लिए कहा कि कोई भी टीम विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ गलत तरीके से बयानबाजी नहीं करना चाहती है. बता दें कि केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम 18 जून से साउथैम्प्टन के एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत से भिड़ेगी.More Related News