
WTC फाइनल से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, रोहित शर्मा जड़ेंगे डबल सेंचुरी
ABP News
WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम की सलामी जोड़ी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया 18 जून से 22 जून तक साउथेम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम की सलामी जोड़ी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी भारतीय सलामी जोड़ी के रूप में रोहित-गिल का स्पोर्ट किया है. इंडिया न्यूज पर WTC फाइनल को लेकर हुई चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान रमीज राजा ने कहा कि गेम में आक्रामक मानसिकता की आवश्यकता होती है. ऐसे में दोनों बल्लेबाज शुभमन और रोहित शर्मा इस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं. अगर आपके पास इस तरह की ओपनिंग जोड़ी है तो आपको उनका साथ देना चाहिए. रोहित अगर रंग में दिखे तो वह दोहरा शतक बना सकते हैं.More Related News