
WTC फाइनल में टीम के चयन पर भड़के Sachin Tendukar, Ravindra Jadeja पर भी दिया बड़ा बयान
Zee News
न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में 8 विकेट से मात दी. इस हार के बाद से भारतीय टीम का एक बार फिर से आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया, जिसके बाद सब जगह अब टीम की आलोचना हो रही है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में 8 विकेट से मात दी. इस हार के बाद से भारतीय टीम का एक बार फिर से आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया, जिसके बाद सब जगह अब टीम की आलोचना हो रही है. टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी जगह पर भी अब सवाल उठने लगे. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendukar) ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने WTC फाइनल में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी संयोजन में गलती की और तो और रवींद्र जडेजा से कम गेंदबाजी कराना उस पर भारी पड़ा. तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पहले कुछ दिनों में धूप की कमी के कारण स्पिनर कभी खेल में नहीं आए, खासकर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा जिन्होंने पहली पारी में केवल 7.2 ओवर फेंके.More Related News