WTC फाइनल: पहले ही दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, पहला सेशन हुआ रद्द
The Quint
WTC Final| बारिश होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर बताया कि पहले सत्र का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ है. BCCI says Unfortunately there will be no play in the first session on Day 1 of ICC World Test Championship final
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के द रोज बाउल में होने वाले ऐतिहासिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में बारिश ने फिलहाल खेल बिगाड़ दिया है. जिसके चलते टॉस में देरी हुई और पहले सेशन का खेल रद्द कर दिया गया. यानी अब इस टेस्ट मैच में एक सेशन कम होगा. अगर बारिश रुकी नहीं तो आगे का खेल भी प्रभावित हो सकता है. बीसीसीआई ने दी जानकारीभारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला 18 जून से होना है, इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी थीं. लेकिन पहले ही दिन बारिश ने खेल में खलल डालने का काम कर दिया. बारिश होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर बताया कि पहले सत्र का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ है.भारत ने गुरुवार को ही इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था, जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने जहां हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था, वहीं भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले से पहले अभ्यास मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला. हालांकि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. एक तरफ शानदार भारतीय बल्लेबाजी का ऑर्डर, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी देखने को मिल सकती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 18 Jun 2021, 3:40 PM IST...More Related News