![WTC फाइनल के दौरान इंग्लैंड में रहेंगे गांगुली और शाह, पर नजर है बड़े मकसद पर](https://c.ndtvimg.com/2021-05/d0aj20fg_sourav-ganguly-jay-shah-manu-sawhney-icc_625x300_04_May_21.jpg)
WTC फाइनल के दौरान इंग्लैंड में रहेंगे गांगुली और शाह, पर नजर है बड़े मकसद पर
NDTV India
रिपोर्ट के अनुसार अभी की योजना के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष और सचिव दोनों के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए साउथम्पटन में मौजूद रहेंगे. भले ही ये दोनों WTC FINAL के लिए इंग्लैंड में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन ये दोनों इंग्लैंड में एक बड़े मकसद के साथ जा रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jai Shah) साउथम्पटन में 18 जून से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए इंग्लैंड जा सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अभी की योजना के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष और सचिव दोनों के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए साउथम्पटन में मौजूद रहेंगे. भले ही ये दोनों WTC FINAL के लिए इंग्लैंड में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन ये दोनों इंग्लैंड में एक बड़े मकसद के साथ जा रहे हैं.More Related News