WTC फाइनल के आखिरी दिन Kane Williamson का वो मास्टरस्ट्रोक जिससे पस्त हुई टीम इंडिया
Zee News
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson की शानदार कप्तानी की तारीफ सब जगह हो रही है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की शानदार कप्तानी की तारीफ सब जगह हो रही है. विलियमसन ने मैच में कई ऐसे फैसले लिए जिनसे न्यूजीलैंड को फायदा मिला है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का मानना है कि WTC फाइनल मुकाबले के छठे और रिजर्व डे पर तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) से गेंदबाजी की शुरुआत कराना टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का मास्टरस्ट्रोक रहा.More Related News