
WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह पाने वाले अर्जन इस खिलाड़ी को मानते हैं आइडियल
ABP News
23 वर्षीय गेंदबाज ने डॉमेस्टिक लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 3.02 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं.
युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्जन नागवासवाला इन दिनों काफी लाइमलाइट में है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम की घोषणा की. जिसमें उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. भारतीय बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. साथ ही चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में भी टीम में शामिल किया है. हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी भी अर्जन का डेब्यू करना बाकि है. लेकिन उन्हें 14वें सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस (एमआई) ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना था. 23 वर्षीय गेंदबाज ने डॉमेस्टिक लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 3.02 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं.More Related News