
WTC फाइनल: इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दोनों टीमें, पिच रिपोर्ट और जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
NDTV India
WTC Final: साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच टेस्ट चैंपियनशिप के फाइऩल (WTC Final) का आगाज आज से होना है
WTC Final: साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड "(India Vs New Zealand) के बीच टेस्ट चैंपियनशिप के फाइऩल (WTC Final) का आगाज आज से होना है. लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है. दरअसल साउथैम्पटन में बारिश हो रही है जिससे अब फैन्स के मन में यह कयास लगने लगे हैं कि यह टेस्ट मैच भी ड्रा पर खत्म होगा. भारत के दिग्गज रवींद्र जडेजा ने साउथैम्पटन से एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो बारिश का मजा कॉफी पीते हुए रहे हैं. यही नहीं जब भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन फाइऩल से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉफी के साथ फोटो सेशन कर रहे थे तो उस समय भी बारिश हो रही थी. वेदर चैनल और एक्यूवेदर के अनुसार साउथैम्पटन में मैच के पांचों दिन ही बारिश होने की संभावना जताई गई है.More Related News