![WTC: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भी नहीं बख्श रहे Virat Kohli, स्लेजिंग का ये वीडियो आया सामने](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/21/853226-latham-virat.jpg)
WTC: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भी नहीं बख्श रहे Virat Kohli, स्लेजिंग का ये वीडियो आया सामने
Zee News
WTC: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कप्तान Virat Kohli और उनके गेंदबाज लगातार विकेट लेने की कोशिश करते दिखे.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 217 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके गेंदबाज लगातार विकेट लेने की कोशिश करते दिखे. अक्सर मैदान पर अपने आक्रमक बर्ताव के लिए खबरों में रहने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) कई बार विरोधी खिलाड़ियों को मैदान पर स्लेज करते हुए दिखते हैं. विराट खासकर ऐसा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के खिलाफ करते हुए दिखते हैं. लेकिन विराट ने हाल ही में ये काम न्यूजीलैंड के भोले-भाले खिलाड़ियों के खिलाफ भी किया है. — pant shirt fc (@pant_fc)More Related News