WTC: कप्तान Virat Kohli ने उठाया हिटमैन की तैयारी का जिम्मा, मैच से पहले दिखा रोहित-विराट का याराना
Zee News
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने जमकर तैयारी की.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया, लेकिन दूसरे दिन मौसम एकदम साफ है. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जमकर तैयारी की. Virat was seen sharing his experience with Rohit in the nets. Also Kohli sent down some throwdowns to Rohit इस बड़े मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करता है और इसलिए ही उनकी तैयारी का जिम्मा खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिया. कोहली नेट्स में रोहित के साथ बल्लेबाजी की चर्चा करते हुए देखे गए और फिर उन्होंने अपनी टीम के इस बेहतरीन ओपनर के लिए खुद गेंद थ्रोडाउन भी किया. —(@JustinOffcl_)More Related News