WTC: एक रन बनाने में Cheteshwar Pujara ने खेल लीं 36 गेंद, सोशल मीडिया पर ऐसे मीम्स शेयर कर लोगों ने किया ट्रोल
Zee News
WTC: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बाकि मैचों की तरह इस मैच में क्रीज पर जमने में पूरा समय लिया.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. पहले सेशन में दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया को संभालने की कोशिश की. लेकिन एक लंबे इंतजार के बाद पुजारा भी आउट हो गए. Non-striker when Pujara is batting : - When pujara is batting on the other end. I'll kiss my partner after every single runs. Pujara in first session टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बाकि मैचों की तरह इस मैच में क्रीज पर जमने में पूरा समय लिया. पुजारा ने अपना पहला रन 36 गेंद खेलने के बाद बनाया. पुजारा ने इस मैच में 56 गेंद खेलकर सिर्फ 8 रन बनाए. ये पहली बार नहीं है जब पुजारा ने क्रीज पर रन बनाने में इतना लंबा समय लिया हो. — Circuit (@Being_circuit) — Aaryan (@unoffensivebrat) Le your ex: (Pujara) (@rao_4005)More Related News