
WTC: 'एक प्लेट बिरयानी रख लेना', Mohammed Siraj की इस फोटो पर लोगों ने बनाए मजेदार मीम्स
Zee News
WTC के चौथे दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया. इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 217 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. हालांकि चौथे दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया. इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. Ek plate mutton biryani tayyar rakho lunch k liye. 'Oye coach ko uthao oye.. Out ho gaya 200 vala.. bach gaye' Alpha to delta : soda aur chakhne ka arrangement ho gaya hain..over भले ही सिराज (Mohammed Siraj) को WTC फाइनल के लिए टीम में जगह नहीं दी गई हो लेकिन फिर भी वो चर्चा में हैं. सिराज की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में सिराज वॉकी-टॉकी पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग इस फोटो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. — T (@its_tabrez__) — Kanav Bali (@Concussion__Sub) — Manu (@Manu_k333)More Related News