![Wriddhiman Saha को मिली धमकी पर एक्शन में BCCI, लिखित शिकायत पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/72642778d4aaeae895c171a58086261f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Wriddhiman Saha को मिली धमकी पर एक्शन में BCCI, लिखित शिकायत पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
ABP News
बीते शनिवार रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार से मिली धमकी के स्क्रीनशॉट शेयर किये थे. अब BCCI इस मामले में उनसे बातचीत करेगा.
रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एक पत्रकार से मिली धमकी पर BCCI एक्शन में आ चुकी है. BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि बोर्ड रिद्धिमान साहा के साथ हुई इस पूरी घटना के बारे में जानकारी लेगा. इसके साथ ही एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि साहा अगर लिखित शिकायत करते हैं तो संबंधित पत्रकार पर BCCI लीगल एक्शन ले सकता है.
अरुण धूमल ने कहा है, 'हम रिद्धिमान से उनके ट्वीट के बारे में बातचीत करेंगे और जानेंगे कि आखिरी पूरा मामला क्या है. हम यह जानना चाहेंगे कि क्या उन्हें धमकी दी गई थी. हम साहा से उनके ट्वीट के बैकग्राउंड और सन्दर्भ को भी जानना चाहेंगे. इसके अलावा मैं और कुछ भी नहीं कह सकता. बोर्ड सचिव (जय शाह) रिद्धिमान से इस मामले में बात करेंगे.'